Sardaar Ji 3:
नई दिल्ली/इस्लामाबाद, एजेंसियां। पंजाबी फिल्म “सरदार जी 3” को लेकर विवादों का सामना कर रहे दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर की यह फिल्म पाकिस्तान में रिलीज की जाएगी। हालांकि भारत में इस फिल्म के रिलीज को लेकर काफी बवाल हो रहा है, लेकिन पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने इसे हरी झंडी दे दी है।
Sardaar Ji 3:पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने दी फिल्म को मंजूरी
फिल्म “सरदार जी 3” को पाकिस्तान में प्रदर्शित करने की मंजूरी पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने दे दी है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर मुख्य भूमिका में हैं। हानिया आमिर के फिल्म में होने की वजह से भारत में इसे लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया था, जिसके कारण यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो पा रही है।
कराची के मशहूर प्रदर्शक नदीम मांडवीवाला ने पुष्टि की कि पाकिस्तान में फिल्म की रिलीज़ तय हो गई है। उन्होंने कहा, “सेंसर बोर्ड ने फिल्म को मंजूरी दे दी है। हालांकि पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध है, लेकिन इस फिल्म के निर्माता में से एक पाकिस्तानी हैं, इस वजह से इसे रिलीज करने की अनुमति दी गई है।”
Sardaar Ji 3:फिल्म की अंतरराष्ट्रीय पहचान
पाकिस्तानी वितरक और प्रदर्शक सलीम शहजाद ने भी बताया कि “सरदार जी 3” को एक अंतरराष्ट्रीय पंजाबी फिल्म के रूप में रिलीज किया जा रहा है, और इसे भारतीय फिल्म नहीं माना जा सकता। इसके अलावा, तीन पाकिस्तानी सेंसर बोर्डों — सिंध, पंजाब और संघीय राजधानी ने इस फिल्म को सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने की अनुमति दी है।
Sardaar Ji 3:दिलजीत दोसांझ का बयान
दिलजीत दोसांझ ने फिल्म से जुड़ी विवादों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग पहलगाम हमले से पहले की गई थी और उस वक्त परिस्थितियां ऐसी नहीं थीं। दिलजीत ने यह भी बताया कि मेकर्स ने अब इस फिल्म को विदेशों में रिलीज करने का फैसला लिया है, लेकिन यह फिल्म भारत में नहीं रिलीज होगी।
Sardaar Ji 3:हनिया आमिर का पोस्ट
फिल्म की एक्ट्रेस हानिया आमिर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर भी साझा किया, जिसमें उन्होंने फिल्म की रिलीज को लेकर खुशी जाहिर की।
इसे भी पढ़ें