Sanju Samson:
तिरुवनंतपुरम, एजेंसियां। केरल क्रिकेट लीग (KCL) 2025 में संजू सैमसन ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने तेजतर्रार और स्थिर बल्लेबाजी से दिखाया कि वे एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में जगह बनाने के काबिल हैं।
121 रन की धमाकेदार पारी खेली
सैमसन ने कोच्चि ब्लू टाइगर्स की तरफ से एराइज कोल्लम सेलर्स के खिलाफ 51 गेंद में 121 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 7 छक्के शामिल थे। थ्रिसुर टाइटंस के खिलाफ 46 गेंदों में 89 रन बनाकर अपनी आक्रामकता और पावरहिटिंग का बेहतरीन नमूना पेश किया। अदाणी त्रिवेंद्रम रॉयल्स के खिलाफ 37 गेंदों में 62 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
एशिया कप टीम चयन में चुनौती:
शुभमन गिल की टीम में वापसी और जितेश शर्मा के फिनिशर के तौर पर चयन के कारण सैमसन के लिए टीम में जगह पाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। हालांकि, सैमसन के इस शानदार फॉर्म से चयनकर्ताओं पर दबाव बढ़ा है और वे तिलक वर्मा की जगह उन्हें तीसरे नंबर पर खेलने का मौका दे सकते हैं।
दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा कि टीम इंडिया के पास विकेटकीपर-बल्लेबाजों की कमी नहीं है, लेकिन सैमसन की स्थिरता और बड़ी पारियां उन्हें अलग बनाती हैं। अजिंक्य रहाणे ने भी सैमसन को टीम में शामिल करने का समर्थन किया है। संजू सैमसन की इस बेहतरीन फॉर्म ने टीम मैनेजमेंट के सामने एक बड़ी खुशहाल दुविधा खड़ी कर दी है कि एशिया कप 2025 के लिए उनकी प्लेइंग-11 में जगह कौन बनाएगा।
इसे भी पढ़ें
भारतीय अंपायर अनिल चौधरी ने लिया संन्यास, IPL 2025 में कमेंटेटर के रूप में कर सकते हैं डेब्यू