रांची। मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर को ईडी की टीम ने रिमांड अवधि पूरी होने के बाद कोर्ट में पेश किया।
ईडी ने पूछताछ की आवश्यकता बताते हुए तीन दिनों के लिए रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए कोर्ट से आग्रह किया। जिसपर कोर्ट ने दोनों की रिमांड अवधि बढ़ा दी है।
बता दें कि संजीव लाल के सहायक जहांगीर के घर से ईडी ने 35.23 करोड़ रुपये नगद बरामद किए थे।
वहीं संजीव लाल के करीबी बिल्डर मुन्ना सिंह के यहां से तीन करोड़ रुपये बरामद हुए थे। इसी मामले में एजेंसी ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को भी गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें