Sanjay Nishad big statement:
नई दिल्ली, एजेंसियां। एशिया कप 2025 का आयोजन 9 सितंबर से 28 सितंबर तक यूएई में होगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। इस मैच को लेकर राजनीति भी गर्म हो गई है। यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने भारत-पाक मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी भी पाकिस्तान को दुश्मन ही मानते हैं और खेल में भी दुश्मन को हराने की भावना से खेलते हैं।
जय निषाद ने कहा
जय निषाद ने कहा, “दुश्मन तो दुश्मन है, भारत-पाक मैच का अपना एक अलग नजरिया होता है।”उन्होंने यह भी कहा कि भारत-पाक मैच दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखा जाता है और चाहे कोई भी धर्म या समुदाय हो, सब चाहते हैं कि भारत इस मुकाबले में जीते। संजय निषाद ने स्पष्ट किया कि वे चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच जरूर होना चाहिए क्योंकि यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास होता है।
एशिया कप 2025
एशिया कप 2025 में भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ होगा, जबकि दूसरा महत्वपूर्ण मुकाबला पाकिस्तान के साथ 14 सितंबर को होगा। संजय निषाद के बयान ने इस मैच को लेकर राजनीति को और तगड़ा कर दिया है, जहां भारतीय खिलाड़ियों की पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले की भावना पर जोर दिया जा रहा है।
यह मैच क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा आकर्षण होगा और सभी की नजरें इस महामुकाबले पर टिकी हैं। वहीं, राजनीतिक बयानबाजी के बीच क्रिकेट मैदान पर मुकाबला किस तरह रंग लाता है, यह देखने वाली बात होगी।
इसे भी पढ़ें