पटना, एजेंसियां। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संजय झा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
संजय झा पार्टी के पहले कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं। मीटिंग में कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव नीतीश कुमार खुद लेकर आए ।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज देने की पुरानी मांग को जेडीयू ने एक बार फिर दोहराया है।
आरक्षण का दायरा बढ़ाने की मांग
बिहार में कास्ट सर्वे रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण का दायरा बढ़ाए जाने के फैसले को नीतीश कुमार की पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सही ठहराया है।
पटना हाईकोर्ट से निरस्त होने के बावजूद इसे 9वीं अनुसूची में शामिल करने की केंद्र से मांग की है।
3 बैठक में 3 बड़े बदलाव
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन बैठकों में लगातार तीन बड़े बदलाव हुए हैं। दिसंबर 2020 को बुलाई गई बैठक में नीतीश कुमार ने पहली बार किसी को पार्टी की कमान सौंपी थी। इसमें आरसीपी सिंह को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था।
इसके बाद जुलाई 2021 की बैठक में ललन सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था।
जबकि, सबसे हालिया दिसंबर 2023 की बैठक में ललन सिंह को हटाकर एक बार फिर से नीतीश कुमार पार्टी की कमान अपने हाथ में ली थी।
इसे भी पढ़ें