पटना, एजेंसियां। बिहार में बढ़ते क्राइम ग्राफ को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर ट्वीट कर डबल इंजन सरकार को घेरने की कोशिश की, तो तेजस्वी के सवालों पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने करारा जवाब दिया।
उन्होंने बिहार में जगंलराज को लेकर तेजस्वी यादव के ट्वीट करने पर कहा कि लालू प्रसाद बिहार में गुंडागर्दी के प्रतीक हैं।
लालू करते थे फिरौती की पंचायती
सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव को जंगलराज की परिभाषा नहीं मालूम है। तेजस्वी यादव का दिमाग खराब हो गया है।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को अपने पिता लालू प्रसाद के राज को याद करना चाहिए। बिहार में उनके पिता के राज में सीएम हाउस से गुंडागर्दी होती थी।
सीएम हाउस में बैठकर फिरौती का पैसा वसूला जाता था और लालू प्रसाद पंचायती करते थे, लालू प्रसाद का वो दिन हम लोगों ने देखा है।
पेपर लीक मामले में कोई बचेगा नहीं
नीट पेपर लीक को लेकर राजद की तरफ से फोटो जारी करने के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि इसको लेकर लगातार कार्रवाई चल रही है।
उन्होंने कहा कि पूरी तरह से स्पष्ट है कि जो अपराधी हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। सीबीआई ने केस को अपने हाथ में ले लिया है और जो भी दोषी होंगे सीबीआई उनके खिलाफ एक्शन लेगी, जो लोग पेपर लीक में शामिल हैं एक-एक व्यक्ति को जवाब देना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें