पटना, एजेंसियां। जीएसटी जीओएम की बैठक आज दिल्ली में होने जा रही है। इसमें सभी राज्यों के वित्त मंत्री भाग लेंगे।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी को जीएसटी दर युक्तिसंगत बनाने के लिए गठित मंत्री समूह (जीओएम) का संयोजक बनाया गया है।
दूसरे राज्यों के वित्त मंत्रियों को काउंसिल का सदस्य बनाया गया है। सात सदस्यीय जीओएम करों में सुधार के बारे में सुझाव देता है।
मंत्री समूह का मकसद दर संरचना को सरल बनाना, जीएसटी छूट सूची की समीक्षा करना और जीएसटी राजस्व बढ़ाना है।
कई महीनों बाद काउंसिल की शनिवार को दिल्ली में होने जा रही बैठक में बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी भी भाग लेंगे।
लोकसभा चुनाव के बाद जीएसटी जीओएम की पहली बैठक होने जा रही है। इसलिए इसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें