पुरी, एजेंसियां। ओडिशा के पुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा ने सोमवार को एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भक्त हैं।
पात्रा के बयान पर ओडिशा के CM नवीन पटनायक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने आपत्ति जताई। इसके बाद पात्रा ने माफी मांग ली।
संबित पात्रा ने रात 1 बजे वीडियो जारी कर कहा कि आज महाप्रभु जगन्नाथ को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, उसको लेकर मेरा मन दुखी है।
मैं जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर माफी मांगता हूं। मैं अपनी गलती को सुधारने और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन उपवास करूंगा।
संबित पात्रा का यह बयान 20 मई को तब आया, जब PM मोदी उनके समर्थन में रोड शो करने खुद पुरी पहुंचे थे। पुरी लोकसभा सीट पर छठे फेज यानी 25 मई को वोटिंग होगी।
इसे भी पढ़ें