Salman Khan:
मुंबई, एजेंसियां। मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर रविवार को एक चौंकाने वाला संदेश मिला जिसमें दावा किया गया कि अभिनेता सलमान खान की कार को बम से उड़ाने और उनके वाई-प्लस सुरक्षा वाले घर में घुसकर हमला करने की योजना है। इस धमकी के बाद वर्ली पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया और गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई।
Salman Khan: जांच में सामने आया सच
मंगलवार को पुलिस ने खुलासा किया कि धमकी देने वाला युवक गुजरात के वडोदरा जिले के वाघोदिया तालुका का रहने वाला 26 वर्षीय युवक है, जो मानसिक रूप से बीमार है और इलाज के दौर से गुजर रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद ने बताया कि मुंबई पुलिस की एक टीम वाघोदिया पुलिस के साथ मिलकर युवक के घर पहुंची और उसकी पहचान की। उन्होंने कहा, “संदेश भेजने वाला मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसका इलाज पहले से चल रहा है। मुंबई पुलिस ने उसे नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया और वापस लौट गई।”
Salman Khan: पहले भी मिल चुकी है सलमान को धमकी
यह कोई पहला मामला नहीं है जब सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली हो। पिछले साल अप्रैल में, दो बाइक सवार बदमाशों ने बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलियां चलाई थीं। इसके बाद सलमान को सुरक्षा प्रदान की गई थी।
इसे भी पढ़ें
Salman Khan: फिर निशाने पर सलमान खान, अज्ञात व्यक्ति ने दी जान से मारने की धमकी