नई दिल्ली : हाल ही में सलमान खान अपने गाने को लेकर काफी चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान गाना गाते नजर आ रहे हैं।
मौका था बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के 29वें जन्मदिन का। अनंत अपने परिवार, दोस्तों और बॉलीवुड हस्तियों के बीच जामनगर में अपना जन्मदिन मना रहे थे।
अनंत अंबानी की बर्थ डे पार्टी में काफी रौनक थी। इस पार्टी के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान गाना गा रहे हैं।
आपको बता दें कि बी प्राक ने जामनगर की शाम से सलमान के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं।
इसमें सलमान खान ‘सारी दुनिया जला देंगे’ गाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर फैन्स खूब लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं।
वैसे तो, सलमान खान कुछ भी करें उनके फैंस को उनका हर अंदाज पसंद आता है, लेकिन इस बार सलमान को ये गाना महंगा पड़ गया है।
इस बार बिना सुर में गाए पॉपुलर गाने को बर्बाद होता देख यूजर्स ने उन्हें शर्मसार कर दिया है।
उनका गाना सुनकर एक यूजर ने लिखा, ‘पूरी दुनिया के साथ-साथ मेरे कान भी जल गए।’ एक ने कमेंट किया, ‘सलमान गा रहे हैं, मुझे शर्म आ रही है।’
एक ने तो यहां तक लिख दिया कि मैं सलमान भाई की तरफ से माफी मांगता हू। एक अन्य यूजर ने लिखा है, आप ऐसा नहीं कर पाएंगे।
तो किसी ने लिखा है, ‘अभी बंद करो।’ सलमान खान का ये वीडियो वायरल होने के बाद से ही लोग उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें