Bigg Boss 19:
नई दिल्ली, एजेंसियां। टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 में वीकएंड वार का प्रोमो रिलीज होते ही दर्शकों में चर्चा का विषय बन गया है। इस हफ्ते के प्रोमो में शो के होस्ट सलमान खान प्रतियोगी मालती चाहर पर नाराज नजर आए। सलमान ने सीधे सवाल किया, “अगली बार कपड़े पहनकर मुझसे बात करना, इसका क्या मतलब था?” मालती ने सफाई दी कि एयर कंडीशनर बहुत ठंडा था और उनका इशारा केवल यह था कि नेहल को ज्यादा कपड़े पहनने चाहिए, लेकिन सलमान को यह जवाब स्वीकार्य नहीं लगा।
सलमान ने घरवालों से भी किया सवाल
सलमान ने घर के अन्य सदस्यों से पूछा, “कितने लोगों को लगता है कि ये एकदम बकवास था?” इस पर सभी सदस्य उनकी बात से सहमत दिखे। सलमान ने आगे कहा कि किसी चीज़ को बोलने के बाद मैदान छोड़कर भागना नहीं चाहिए और किसी को डोज दे रही हो तो जो रिटर्न डोज आता है, उसे भी झेलना सीखना चाहिए।
बिग बॉस 19 में बढ़ता ड्रामा
बिग बॉस 19 में हर हफ्ते वीकएंड वार के दौरान होस्ट की एंट्री के साथ प्रतियोगियों पर बहस और क्लास लगती रहती है। इस बार सलमान की नाराजगी ने शो में नए ट्विस्ट और दर्शकों के लिए मनोरंजन का तड़का लगाया है। प्रोमो के अनुसार, इस एपिसोड में घर के भीतर बहस और टकराव के साथ-साथ प्रतियोगियों के बीच तनाव बढ़ने की संभावना है।
नेटिजंस की प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर इस प्रोमो को काफी देखा और साझा किया जा रहा है। दर्शकों ने सलमान की सख्ती की सराहना की और कहा कि यह शो में अनुशासन बनाए रखने का तरीका है। मालती की प्रतिक्रिया और सलमान का गुस्सा दोनों ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।
इस हफ्ते का वीकएंड वार बिग बॉस 19 में दर्शकों के लिए रोमांचक और ड्रामेटिक होने वाला है, जहां सलमान की नाराजगी का असर प्रतियोगियों पर स्पष्ट देखने को मिलेगा।
इसे भी पढ़ें
Bigg Boss 19: सरप्राइज-क्या Elvish Yadav की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री?