Bigg Boss 19:
मुंबई, एजेंसियां। बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला, जिसमें होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेंट अमाल मलिक को उनकी हरकतों के लिए कड़ी फटकार दी। अमाल ने साथी कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट के साथ अभद्र व्यवहार किया था, जिसमें उन्होंने फरहाना की प्लेट से खाना छीनकर फेंक दिया और लिविंग एरिया में प्लेट भी तोड़ दी। इसके साथ ही उन्होंने फरहाना की मां के बारे में असंवेदनशील टिप्पणी की, जिससे घर में और दर्शकों में नाराजगी फैली।
फूट-फूट कर रोने लगे डब्बू मलिक
वहीं, इस मौके पर अमाल के पिता, संगीतकार डब्बू मलिक, मंच पर फूट-फूट कर रोने लगे और बेटे को समझाते हुए कहा कि वह अपनी भाषा और व्यवहार पर काबू रखें। डब्बू मलिक ने फटकार लगाते हुए कहा, “मैं बाप हूं, और मैं कहने आया हूं कि तू लड़-झगड़ रहा है लेकिन अपनी जबान को अंडर द बेल्ट मत जाने दे बेटा।” अमाल ने अपनी गलती स्वीकार की और पिता से माफी मांगी।
सलमान खान ने अमाल को दी चेतावनी
सलमान खान ने अमाल को चेतावनी देते हुए कहा कि यह उनकी आखिरी संभावना है कि वह अपनी हरकतों को सुधारें। प्रोमो से संकेत मिलता है कि यह वीकेंड का वार इस सीजन का सबसे भावुक और चर्चित एपिसोड साबित हो सकता है, जिसमें बिग बॉस के घर में गुस्से और अनुशासनहीनता के परिणाम साफ नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें
Bigg Boss 19: सरप्राइज-क्या Elvish Yadav की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री?