कहा- यह हर महिला क्रिकेटर की जीत, बेटी कायनात ने पाक के लिए 40 मैच खेले
दुबई, एजेंसियां। सलीमा इम्तियाज पहली पाकिस्तानी महिला बन गई हैं, जिन्हें ICC ने अंपायर पैनल में शामिल किया है।
वें मुल्तान में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (विमेंस) के बीच शुरू होने वाली टी20I सीरीज में पहली बार अंपायरिंग करेंगी।
पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा रिलीज किए गए एक स्टेटमेंट में सलीमा ने कहा, यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है, यह पाकिस्तान की हर महिला क्रिकेटर और अंपायर की जीत है।
मुझे उम्मीद है कि मेरी सफलता उन महिलाओं को प्रेरित करेगी जो खेल में अपनी पहचान बनाने का सपना देखती हैं।
इंटरनेशनल लेवल में देश को रिप्रेजेंट करना मेरा सपना
सलीमा ने आगे कहा, जब से काइनात ने इंटरनेशनल डेब्यू किया है, तब से मेरा खुद का सपना इंटरनेशनल लेवल में देश को रिप्रेजेंट करना रहा है।
मुझे एशियाई क्रिकेट काउंसिल के साथ अवसर मिले हैं, लेकिन बड़े लेवल पर अंपायरिंग करना हमेशा से मेरा लक्ष्य रहा है।
सलीमा ने साल 2008 में अंपायरिंग की शुरुआत की थी। इसके बाद 2022 में विमेंस एशिया कप और 2023 में इमर्जिंग एशिया कप होंग कोंग में उन्होंने अंपायरिंग की थी।
सलीमा ने अब तक 22 टी-20 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 16 ऑन फील्ड अंपायरिंग है, जबकि 6 मैच टीवी अंपायर के रूप में है।
इसे भी पढ़ें
जय शाह बने ICC के नए शहंशाह, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले हुआ बड़ा बदलाव