Saiyaara:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड में अक्सर बड़े सितारों वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं, लेकिन अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ ने सभी को चौंका दिया है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म ने रिलीज के तीन दिन के भीतर दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर डाला है।
21 करोड़ रुपये से की ओपनिंग
सैयारा ने शुक्रवार को 21 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी, शनिवार को कमाई बढ़कर 24 करोड़ पहुंची और रविवार को फिल्म ने 37 करोड़ रुपये बटोर लिए। विदेशों में फिल्म की कमाई 64 करोड़ रुपये रही। कुल मिलाकर तीसरे दिन तक फिल्म की वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाई 101 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म का कुल वीकेंड कलेक्शन 105-108 करोड़ रुपये तक जा सकता है।
सैयारा साल 2025 की दूसरी 100 करोड़ वाली फिल्म बन गई
ऑक्यूपेंसी के लिहाज से भी फिल्म का प्रदर्शन दमदार रहा। रविवार को औसत ऑक्यूपेंसी 68.46% रही, जिसमें सुबह 38.70%, दोपहर 78.53% और शाम के शो में 88.15% तक ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। सैयारा साल 2025 की दूसरी फिल्म बन गई है जिसने पहले तीन दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले विक्की कौल की ‘छावा’ ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

‘सैयारा’ की कहानी
‘सैयारा’ की कहानी एक पत्रकार वाणी बत्रा और महत्वाकांक्षी सिंगर कृष कपूर की प्रेम कहानी पर आधारित है, जो तमाम मुश्किलों के बावजूद एक-दूसरे के प्यार में डटे रहते हैं। छोटे बजट और न्यूकमर्स वाली इस फिल्म की सफलता ने साबित कर दिया है कि कंटेंट और इमोशन ही असली हीरो होते हैं।
इसे भी पढ़ें
सैयारा’ ने पहले दिन तोड़े बड़े स्टार्स के रिकॉर्ड, 20 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग