Saiyaara Movie:
मुंबई, एजेंसियां। मोहित सूरी की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 20 करोड़ रुपये की कमाई कर नए रिकॉर्ड बनाए हैं। यह खास बात है कि यह फिल्म नए कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा की पहली फिल्म है, जिन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म से ही दर्शकों का दिल जीत लिया है।
नए कलाकारों के लिए ये सबसे बड़े ओपनिंग फिल्म है
फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी पहले दिन लगभग 49.90% रही, जो कि नए कलाकारों की फिल्म के लिए साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक मानी जा रही है। इसके अलावा, ‘सैयारा’ ने एडवांस बुकिंग में भी 9.4 करोड़ रुपये कमाए, जो 2025 में तीसरी सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग साबित हुई। दर्शक अहान पांडे की एक्टिंग और फिल्म के गानों ‘बर्बाद’ और ‘हमसफर’ को सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं।

सैयारा ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े
सैयारा ने कई बड़ी फिल्मों के पहले दिन के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की ‘धड़क’ का 8.71 करोड़ का ओपनिंग डे कलेक्शन इस फिल्म ने पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा, अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ (12.25 करोड़), रणदीप हुड्डा की ‘रेड 2’ (19.25 करोड़), ‘जाट’ (9.5 करोड़), ‘फिल्म सितारे जमीन पर’ (10.7 करोड़), और ‘केसरी चैप्टर 2’ (7.75 करोड़) जैसी फिल्मों का भी रिकॉर्ड ‘सैयारा’ ने तोड़ दिया है।
मोहित सूरी
मोहित सूरी की यह फिल्म न केवल नए कलाकारों के लिए सफल डेब्यू साबित हुई है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी 2025 की बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो गई है। दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली सकारात्मक प्रतिक्रियाओं ने फिल्म के भविष्य को और भी उज्ज्वल कर दिया है।
फिल्म के रोमांटिक गाने और कहानी युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय हो रही है, जिससे ‘सैयारा’ की सफलता की उम्मीदें और बढ़ गई हैं।
इसे भी पढ़ें
Sandeep Reddy Vanga:‘एनिमल’ के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के समर्थन में उतरे मोहित सूरी