Saif Ali Khan Attack:
मुंबई,एजेंसियां। सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हुए चाकू हमले की घटना में पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है। इस चार्जशीट में करीना कपूर के बयान का विवरण भी शामिल है, जिसमें उन्होंने घटनाक्रम के बारे में सिलसिलेवार तरीके से बताया है।
Saif Ali Khan Attack: करीना ने अपने बयान में क्या कहा?
करीना कपूर ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि वह 16 जनवरी को देर रात अपनी दोस्त रिया कपूर से मिलने के बाद लगभग 1:20 बजे घर लौटी थीं। घर लौटते ही उन्हें जानकारी मिली कि जयबाबा के कमरे में एक व्यक्ति हाथ में चाकू लेकर पैसे मांग रहा था। करीना और सैफ उस कमरे में पहुंचे, जहां आरोपी हमलावर से सैफ का सामना हुआ। सैफ ने उसे चुनौती देते हुए पूछा, “कौन है, क्या चाहिए?” इसके बाद दोनों के बीच संघर्ष शुरू हो गया।
हमलावर ने सैफ पर चाकू से हमला किया, जिसमें सैफ की गर्दन, पीठ और हाथों पर चोटें आईं। इस दौरान करीना ने कहा कि सैफ ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन हमलावर ने चाकू से और वार किए। एक और घरेलू सहायिका, गीता, सैफ की मदद के लिए दौड़ी, लेकिन उसे भी हमलावर ने घायल कर दिया।
Saif Ali Khan Attack:
करीना ने बाद में हमलावर से सुरक्षित होने के बाद सैफ को अस्पताल ले जाने का फैसला लिया और कहा, “यह सब छोड़ दो, पहले अस्पताल चलते हैं।” सैफ को हरी नामक एक नौकर ने ऑटो-रिक्शा में लीलावती अस्पताल पहुंचाया। इस घटना के बाद करीना ने अपनी बहन करिश्मा कपूर और अन्य परिजनों को जानकारी दी, और पुलिस को भी सूचना दी गई।
इसे भी पढ़ें