PHC office:
कोडरमा। जिले में बकाया प्रोत्साहन राशि के भुगतान को लेकर बुधवार को सहियाओं ने कोडरमा प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित सहियाओं ने पीएचसी के खाता प्रबंधक कार्यालय में ताला जड़ दिया और प्रबंधक को घंटों कमरे में बंद रखा।
सहियाओं ने बताया
सहियाओं ने बताया कि वे 2020 से जननी सुरक्षा योजना (JSY) और परिवार नियोजन कार्यक्रम (स्थायी एवं अस्थायी) के तहत कार्यरत हैं, लेकिन पिछले पांच वर्षों से उन्हें प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया। मधुबाला देवी ने कहा कि वे लगातार विभागीय अधिकारियों से भुगतान की गुहार लगा रही थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लंबे समय तक अनदेखी और असंतोष के बाद सहियाओं ने यह कड़ा कदम उठाया।
सूचना मिलने पर पीएचसी प्रभारी डॉ. आरपी शर्मा मौके पर पहुंचे और सहियाओं से वार्ता की। प्रारंभिक बातचीत में सहियाएं ताला खोलने के लिए तैयार नहीं थीं। लेकिन चिकित्सा प्रभारी ने उन्हें 18 अक्टूबर तक बकाया राशि का लिखित आश्वासन देने के बाद उन्होंने लगभग दो घंटे के बाद ताला खोल दिया।
सहिया रानी देवी ने चेतावनी दी कि यदि तय तारीख तक भुगतान नहीं होता है, तो वे फिर से तालाबंदी और आंदोलन शुरू करेंगी। उनका कहना था कि यह कदम उनके लंबे समय से अनसुलझे अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया।
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग
घटना ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सामने गंभीर संदेश भेजा है कि लंबित भुगतानों को समय पर निपटाना अत्यंत आवश्यक है। JSY और परिवार नियोजन जैसे कार्यक्रमों में कार्यरत सहियाओं का सही समय पर भुगतान सुनिश्चित करना न केवल उनके अधिकार का सवाल है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर भी इसका सीधा असर पड़ता है।
यह आंदोलन जिले में कर्मचारियों के अधिकारों और स्वास्थ्य केंद्रों की कार्यप्रणाली पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत को उजागर करता है।
इसे भी पढ़ें
झारखंड कैबिनेट की बैठक कल, हेमंत सोरेन सरकार लेगी कई अहम फैसले