Sahara India:
रांची। सीआईडी ने सहारा इंडिया समूह के शीर्ष अधिकारियों पर 13.25 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी और गबन का केस दर्ज किया है। जांच का जिम्मा डीएसपी रैंक के अधिकारी को दिया गया है। इस संबंध में रांची के धुर्वा निवासी संतोष कुमार ने वर्ष 2022 में डोरंडा थाने में केस दर्ज कराया था। इसी केस के आधार पर सीआईडी ने नया केस दर्ज किया है। यह एफआईआर सहारा इंडिया समूह की सहकारी समितियों सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी, हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी, सहारा यूनिवर्सल मल्टीपर्पस सोसाइटी और सहारा क्यू शॉप के खिलाफ है।
क्या है आरोपः
संतोष का आरोप है कि उन्होंने और अन्य लोगों ने सहारा में 13.25 करोड़ रुपए का निवेश किया था, लेकिन मैच्योरिटी के बाद भी उनके पैसों का भुगतान नहीं किया गया। सहारा इंडिया के एमडी सुब्रत राय (अब मृत), डिप्टी एमडी ओपी श्रीवास्तव, डायरेक्टर अंजू लता, डिप्टी सीनियर मैनेजर शैलेंद्र शुक्ला को नामजद आरोपी बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें
Sahara India: सहारा के अफसर हों सकते हैं गिरफ्तार, झारखंड डीजीपी ने दिया ये आदेश