मुंबई, एजेंसियां। फिल्म मेकर हंसल मेहता की अपकमिंग सीरीज स्कैम 2010- द सुब्रत रॉय सागा को लेकर सहारा इंडिया परिवार की तरफ से एक बयान जारी किया गया है।
इसमें कहा गया है कि सुब्रत रॉय के नाम से सीरीज की अनाउंसमेंट करना अपमानजनक और ओछी हरकत है।
इसके लिए वे सीरीज बनाने वाले प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे।
स्टेटमेंट में कहा गया कि सुब्रत रॉय का केस अभी कोर्ट में पेंडिंग है, ऐसे में बिना फैसला आए उन्हें नेगेटिव तौर पर कैसे दिखाया जा सकता है?
मेकर्स ने एक ऐसे आदमी का रेप्यूटेशन खराब करने की कोशिश है, जो अपना पक्ष रखने के लिए इस दुनिया में नहीं है।
बता दें कि दो दिन पहले डायरेक्टर हंसल मेहता ने स्कैम सीरीज के तीसरे पार्ट की घोषणा की।
मोशन पोस्टर में बताया गया कि इस बार कहानी सुब्रत रॉय के घोटाले की दिखाई जाएगी। इसी को लेकर सहारा इंडिया परिवार ने आपत्ति जताई है।
इसे भी पढ़ें