SAF Games in Ranchi:
रांची। रांची में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय खेल का आयोजन होने जा रहा है। आगामी चौथी साउथ एशियन (सैफ) एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। खेल निदेशक शेखर जमुआर के अनुसार सैफ-2025 की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। खिलाड़ियों के आवास से लेकर स्टेडियम की सजावट तक हर पहलू पर बारीकी से निगरानी रखी जा रही है।
विश्वस्तरीय आयोजन का प्रयासः
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि यह आयोजन विश्वस्तरीय स्तर पर संपन्न हो और झारखंड को नई पहचान मिले। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चैंपियनशिप की तैयारियों की नियमित समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं और क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग करेगी। जिला खेल पदाधिकारी और विभिन्न जिलों के अधिकारी तैयारी में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चैंपियनशिप के उद्घाटन में मुख्यमंत्री के शामिल होने की भी संभावना है।
इसके अलावा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के खिलाड़ियों को आयोजन स्थल पर आमंत्रित किया गया है, ताकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों का अनुभव मिल सके। तकनीकी टीम रांची पहुंच चुकी है और स्टेडियम व अन्य सुविधाओं की समीक्षा कर रही है।
इसे भी पढ़ें