Shaniwar Wada Namaz:
मुंबई, एजेंसियां। महाराष्ट्र के ऐतिहासिक शनिवार वाडा में कुछ युवतियों द्वारा नमाज पढ़ने का मामला राजनीतिक विवाद का रूप ले चुका है। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी सांसद मेधा कुलकर्णी और कुछ संगठन कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और उस स्थान का शुद्धिकरण भी कराया।
कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने इस मामले पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मई में शनिवार वाडा की सफाई के दौरान वहां शराब की बोतलें और अवैध सामग्री मिली थी, लेकिन उस समय मेधा कुलकर्णी ने गोमूत्र छिड़कने की जरूरत महसूस नहीं की थी। सचिन ने आरोप लगाया कि बीजेपी धर्म का इस्तेमाल नफरत फैलाने के लिए करती है, लेकिन धर्म से व्यापार होने पर पीछे नहीं हटती।
सावंत ने आगे कहा
सावंत ने आगे कहा कि मुंबई के कुछ प्रमुख मेट्रो स्टेशनों का नामकरण कॉर्पोरेट कंपनियों के नाम पर किया गया, जिसे उन्होंने “कॉर्पोरेट हिंदुत्व” करार दिया। इसके जवाब में महाराष्ट्र बीजेपी ने चुप्पी साध ली।
महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कहा
शनिवार वाडा संरक्षित स्मारक है और इसे हिंदू शौर्य का प्रतीक माना जाता है। महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कहा कि नमाज सिर्फ निर्धारित स्थानों पर अदा की जानी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर हिंदू हाजी अली दरगाह पर हनुमान चालीसा पढ़ते हैं तो क्या मुसलमानों को एतराज नहीं होगा।इस विवाद के बाद पुलिस ने शनिवार वाडा और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी है। मामला बढ़ते विवाद और धार्मिक संवेदनशीलता के कारण अब राजनीतिक और सामाजिक चर्चा का केंद्र बन गया है।
इसे भी पढ़ें
मेरठ में नमाज के बाद हिंसक झड़प, दो गुटों में पथराव और लाठियां चलीं