कजान, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स की बैठक में हिस्सा लेने के लिए रूस के कजान पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी रूस की अध्यक्षता में आयोजित 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए वहां पहुंचे हैं।
मोदी का हुआ भव्य स्वागतः
कजान पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी के रूस दौरे को लेकर खासे उत्साहित नजर आए। हर तरफ लोगों के हाथ में तिरंगा का दिखाई दिया, साथ ही लोग पीएम की एक झलक पाने के लिए उत्सुक दिखाई दिए।
ना सिर्फ भारतीय बल्कि रूसी लोगों ने भी पीएम मोदी का शानदार तरीके से स्वागत किया है।
होटल में रूसी कलाकारों ने मन मोहाः
कजान पहुंचने पर रूसी लोगों ने कृष्ण भजन गाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होटल कॉर्स्टन पहुंचने पर रूसी समुदाय के कलाकारों ने शानदार नृत्य प्रस्तुति से उनका स्वागत किया।
ब्रिक्स सम्मेलन के साथ ही पूरी दुनिया की नजर इस बात पर भी टिकी हुई है कि रूस में पीएम मोदी की किन देशों के प्रमुख के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी।
रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने कहा है कि पीएम मोदी कजान में ब्रिक्स सदस्य देशों के समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
इसे भी पढ़ें
कजान में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी हुए रवाना