मास्को, एजेंसियां। रूस के रोस्तोव शहर की जेल में बंद आतंकी संगठन ISIS के 6 आतंकियों ने रविवार 16 जून को दो गार्ड्स को बंधक बना लिया था।
रूस की स्पेशल फोर्स ने गार्ड्स को छुड़ाने के लिए स्पेशल ऑपरेशन चलाया और उनको बचा लिया है। इस दौरान ISIS के कुछ आतंकियों की भी मौत हो गई।
रिहाई की मांग की थी आतंकियों ने
इससे पहले ISIS के सदस्यों ने गार्ड्स को छोड़ने के बदले वे खुद को रिहा किए जाने की मांग की थी।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इनमें कुछ लोग ऐसे थे जिन्हें आतंक फैलाने के मामले में दोषी ठहराया जा चुका है।पुलिसकर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
इंटरफैक्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ISIS के आतंकियों ने वहां से सुरक्षित जाने की इजाजत और एक कार मांगी थी।
रूसी स्टेट मीडिया RIA ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान जेल के आसपास के इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था को रोककर सड़कें बंद कर दी गई थीं।
आतंकी जेल की खिड़की तोड़ गार्ड्स के रूम में घुसे और चाकू-कुल्हाड़ी की मदद से जेल अधिकारियों को बंधक बना लिया था।
इसे भी पढ़ें
रूसी सेना ने यूक्रेनी इलाके में न्यूक्लियर हथियार टेस्टिंग शुरू की