तेजस्वी ने मोदी कैबिनेट पर उठाया था सवाल
पटना, एजेंसियां। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार की नई कैबिनेट में बिहार के सांसदों को मिले मंत्रालय को छोटा बताने और उसे झुनझुना करार देने पर लोजपा सांसद शांभवी चौधरी ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है।
जदयू नेता अशोक चौधरी की बेटी और लोजपा की नवनिर्वाचित सांसद शांभवी चौधरी ने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा है कि कोई मंत्रालय झुनझुना नहीं होता।
काम करनेवाले मंत्रियों के लिए हर मंत्रालय बड़ा और महत्वपूर्ण होता है। शांभवी चौधरी ने कहा कि हमने एकजुट होकर सरकार बनाई है और यह सरकार पांच साल चलेगी।
तेजस्वी यादव का काम है बोलना, वे बोलेंगे ही। उनका लोकसभा का दावा याद नहीं है, वे क्या सब दावा कर रहे थे। अब रिजल्ट आने के बाद सबकुछ क्लियर हो गया।
कोई मंत्रालय छोटा या बड़ा नहीं
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि मंत्रालय आवंटन में बिहार को कहीं न कहीं से झुनझुना थमा दिया गया है।
बिहार ने इतने सांसद दिए, लेकिन क्या मिला? तेजस्वी यादव के इस बयान को मीडिया ने खूब चलाया।
इसके बाद अब शांभवी चौधरी ने इसपर काफी सधे अंदाज में जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने जो कुछ कहा वो उनकी सोच को दिखाता है।
कोई मंत्रालय बड़ा या छोटा नहीं होता है। काम करनेवाले के लिए हर मंत्रालय महत्पूर्ण होता है। सभी मंत्रालयों की समाज को बेहतर बनाने में अपनी अपनी भूमिका है।
इसे भी पढ़ें