रांची। पाकुड़ में छात्रों पर हुए हमले के मामले को लेकर आज मानसून सत्र के दौरान सदन में जमकर हंगामा मचा। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पाकुड़ की घटना को लेकर भाजपा विधायकों का हंगामा शुरू हो गया।
स्पीकर के आग्रह के बावजूद भाजपा विधायक वेल में पहुंच कर हंगामा करते रहे। इस दौरान बांग्लादेशी घुसपैठ के सवाल को भी भाजपा विधायकों ने उठाया। हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
अंतिम सत्र है, बैठ जाइये
स्पीकर रबिन्द्रनाथ महतो हंगामा कर रहे विधायकों से सीट पर बैठने का आग्रह कते रहे। उन्होंने कहा कि यह अंतिम सत्र है, सदन चलने दीजिये। हालांकि स्पीकर के आग्रह का विधायकों पर कोई असर नहीं हुआ। भाजपा विधायक वेल में हंगामा करते रहे।
क्या है मामला
पाकुड़ जिले के केकेएम कॉलेज में छात्रों और पुलिस के बीच शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि में हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें कई छात्र घायल हो गए। छात्रों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस ने कहा कि छात्रों ने पहले हमला किया था।
घटना के संबंध में छात्र नेता कमल मुर्मू ने बताया कि पुलिस ने आक्रोश रैली को रोकने के लिए हमला किया था। वहीं पुलिस निरीक्षक अनूप रोशन भेंगरा का कहना था कि अपहरण की सूचना मिली थी और जांच के लिए पुलिस अधिकारी को भेजा गया था, लेकिन छात्रों ने हमला कर दिया।
इसे भी पढ़ें