Ruckus in Parliament:
नई दिल्ली, एजेंसियां। संसद के दोनों सदनों में शुक्रवार को भी विपक्षी दलों ने जोरदार हंगामा किया। हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगति करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार, बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के लगभग 23 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
इससे पहले संसद परिसर में विपक्षी सांसदों ने बिहार में SIR के मुद्दे पर आज भी विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, टीएमसी सांसदों ने भी अलग-अलग मुद्दे पर प्रदर्शन किया।
इसे भी पढ़ें
Bihar Voter list: वोटर लिस्ट से कट जायेंगे 51 लाख मतदाता, राजनीतिक हलचल तेज