रांची। रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने रविवार देर रात को हंगामा किया। जानकारी के अनुसार स्टेडियम के पास कुछ जूनियर डॉक्टरों के द्वारा नशा करने का मामला सामने आया था।
इसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। डॉक्टर पर ड्यूटी में तैनात जवान ने हाथ चला दिया। इसके बाद जूनियर डॉक्टर थाने का घेराव करने पहुंच गए।
सैंकड़ों की संख्या में जूनियर डॉक्टर मामले को लेकर हंगामा कर रहे थे। उनकी मांग थी कि पकड़े गये जूनियर डॉक्टरों को तुरंत छोड़ा जाये और मारपीट करनेवाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाये।
देर रात रिम्स प्रबंधन के हस्तक्षेप के बाद गिरफ्तार जूनियर डॉक्टर को छोड़ दिया गया। इधर रिम्स प्रबंधन ने अपने स्तर पर दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
इसे भी पढ़ें



