RSS leader Indresh Kumar:
नई दिल्ली, एजेंसियां। आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने कांग्रेस पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश का बंटवारा किया और जो बचा उसे स्वतंत्र घोषित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि संघ हमेशा एकजुटता की भावना लाता है और जोड़ने का काम करता है, बांटने का नहीं। कुमार ने कहा कि पिछले सौ वर्षों में आरएसएस ने नए भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कांग्रेस को लेकर तीखी टिप्पणी:
इंद्रेश कुमार ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस नेतृत्व ने देश की आजादी के लिए कोई काम नहीं किया, यह काम उनके पूर्वजों ने किया था। उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं को सलाह दी कि वे संघ पर टिप्पणी करने से पहले अपने आइने में देखें और सच्चाई को समझें। कुमार के अनुसार, कांग्रेस ने देश का विभाजन कराया, जबकि संघ ने देश को जोड़ने का काम किया है।
प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की सराहना:
इंद्रेश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से आरएसएस को लेकर दिए गए संबोधन की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि संघ ने देश के विकास में निरंतर योगदान दिया है और प्रधानमंत्री का यह संदेश देश के लिए बड़ा है।
हिमालय को भारत की सुरक्षा का आधार बताया:
इंद्रेश कुमार ने हिमालय की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि यह न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया का पोषण करता है। उन्होंने कहा कि हिमालय भारत की सुरक्षा का सबसे बड़ा आधार है, जहां चीन, पाकिस्तान और पश्चिमी ताकतें विभिन्न रूपों में दखल देती रहती हैं।
चीन के अतिक्रमण के खिलाफ हिमालय परिवार की प्रतिबद्धता:
आरएसएस नेता ने बताया कि हिमालय परिवार चीन के अतिक्रमण को रोकने और भारत की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है। उनका कहना है कि कैलाश मानसरोवर को चीन के चंगुल से मुक्त कराना इसका मुख्य मकसद है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि तिब्बत जल्द आजाद होगा और दलाई लामा तिब्बत लौटेंगे। इसके अलावा ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन द्वारा बांध बनाने के प्रयासों को भी रोकने की बात कही।
इसे भी पढ़ें