कोलकाता का रेप-मर्डर सबसे शर्मनाक घटना
नागपुर, एजेंसियां। RSS चीफ मोहन भागवत ने नागपुर संघ मुख्यालय में विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा की। भागवत ने कहा, ‘बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला हो रहा है। वक्त की मांग यह है कि उन्हें न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया से मदद मिलनी चाहिए। कोलकाता का रेप-मर्डर समाज की सबसे शर्मनाक घटना है।’
विजयादशमी के दिन RSS की स्थापना हुई थी:
27 सितंबर 1925, विजयादशमी के दिन नागपुर में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने RSS की स्थापना की थी। तब सिर्फ पांच स्वयंसेवक थे। संघ के मुताबिक, देशभर में 73 हजार से ज्यादा शाखांए लगती हैं। आज संघ को लाखों स्वयंसेवक हैं। ब्रिटेन, अमेरिका, फिनलैंड, मॉरीशस समेत 39 देशों में भी संघ की शाखा लगती है।
इसे भी पढ़ें
संघ प्रमुख मोहन भागवत क्यों आये हैं झारखंड? सियासी गलियारों में बढ़ी हलचल