साहिबगंज। लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए साहिबगंज जिला प्रशासन द्वारा राधानगर हाईस्कूल चौक के समीप चेकपोस्ट बनाया गया है।
इस चेकपोस्ट पर शनिवार को वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक गाड़ी की तलाशी ली गयी।
इससे 4 लाख 33 हजार 500 रुपए बरामद किए गए। पुलिस बरामद पैसे की जांच कर रही है।
वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक चार पहिया वाहन (जेएच 05डीएच 5198) की तलाशी ली। इससे पुलिस ने 4 लाख 33 हजार 500 रुपए बरामद किए।
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये पैसे राजमहल के एक सीमेंट व्यवसायी के हैं।
चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट बीएफटी अब्दुल रजाक के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़ें