हावड़ा, एजेंसियां। हावड़ा स्टेशन पर 27 लाख रुपये कैश जब्त किये गये हैं। यहां पहुंची राजधानी एक्सप्रेस से 27 लाख की बेहिसाबी नगदी आरपीएफ ने जब्त की है। साथ ही पांच लोगों को हिरासत में भी लिया है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस के हावड़ा स्टेशन पहुंचने के बाद आरपीएफ ने ट्रेन की तलाशी ली। इसी दौरान नकदी बरामद की गयी।
बताया जा रहा है कि आरपीएफ अधिकारी ट्रेन और प्लेटफार्म क्षेत्र की जांच कर रहे थे। तभी पांच लोगों की गतिविधियों पर आरपीएफ को संदेह हुआ। उनके पास एक बड़ा बैग था।
जब आरपीएफ ने पांचों से पूछताछ की तो, वे घबरा गये। इसके बाद बैग की तलाशी ली गयी, तो उसमें से 500 रुपये के नोटों के बंडल बरामद किये गये। गिरफ्तार लोगों में से दो धनबाद और तीन प्रयागराज के रहनेवाले हैं।
हिरासत में लिये गये लोगों का कहना है कि वे व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए सोना और रेडीमेड गार्मेंट्स खरीदने के लिए रुपये लेकर हावड़ा आये थे।
हालांकि वे अपने दावे से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाये। इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर नकदी को जब्त कर लिया गया।
बता दें कि कुछ दिन पहले भी हावड़ा में राजधानी एक्सप्रेस से करीब 84 लाख की अवैध नकदी बरामद की गयी थी।
इसे भी पढ़ें
भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष ने मांगी माफी, ममता को लेकर की थी टिप्पणी