SBI customer service center:
पटना,एजेंसियां। बिहार के नालंदा जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। नगरनौसा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक सेवा केंद्र से करीब 2.50 लाख रुपये लूट लिए गए। जानकारी के मुताबिक, एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।
SBI customer service center: मास्क पहनकर अंदर घुसे युवक
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक संदीप पटेल ने बताया कि वह अपने केंद्र पर कार्य कर रहे थे, तभी अचानक दो युवक मास्क पहनकर अंदर घुसे। दोनों ने हथियार दिखाकर उन्हें डराया और काउंटर में रखे रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने बाहर से गेट बंद कर दिया और अपने तीसरे साथी के साथ बाइक पर सवार होकर रामघाट की ओर फरार हो गए।
SBI customer service center: पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही नगरनौसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश कर रही है। हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
SBI customer service center: अपराधियों के हौसले बुलंद
इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि दिनदहाड़े इस तरह की घटना से यह साफ है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। लोग सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं।
SBI customer service center: पुलिस की चुनौती
पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन भी दिया गया है।
यह घटना एक बार फिर से बैंकों और ग्राहक सेवा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है।
इसे भी पढ़ें
SBI PO Mains: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जारी की SBI PO Mains परीक्षा की तिथि, देखें पूरा पैटर्न