T20 को कहा अलविदा
बारबाडोस, एजेंसियां। T20 World Cup 2024: बारबाडोस में फाइनल में रोहित की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक रोमांचक जीत हासिल की और टीम के ICC खिताब के लिए 11 साल के इंतजार को खत्म किया।
जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया जिसे आप जानकर हैरान हो जाएंगे।
जब पूरे भारतीय खेमे में खुशी के आंसू बह रहे थे, तब रोहित ने इस पल को हमेशा के लिए अपने जीवन का हिस्सा बनाने का फैसला किया और उस पिच से मिट्टी चखने का फैसला किया, जिस पर उन्होंने कप्तान के तौर पर आखिरी बार ICC खिताब जीता।
रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में क्या कहा?
मैच खत्म होने के बाद रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी20 से संन्यास की घोषणा भी की। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘यह मेरा आखिरी मैच भी था’।
उन्होंने कहा कि “जब से मैंने इस प्रारूप में खेलना शुरू किया है, तब से मैं इसका लुत्फ उठाता रहा हूं। इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता।
उन्होंने आगे कहा कि ‘मैंने इसके हर पल का लुत्फ उठाया है। मैं यही चाहता था – मैं कप जीतना चाहता था।”
रोहित ने कमरे में खड़े होकर अभिवादन किया और मीडिया से तालियां बटोरीं। रोहित ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के प्रति भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने जीत के साथ अपने कोचिंग कार्यकाल का अंत किया।
रोहित ने कहा, ‘पिछले 20, 25 सालों से द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट के लिए जो कुछ किया है, वह केवल यही बचा था। मैं पूरी टीम की ओर से बहुत खुश हूं कि हम उनके लिए यह कर सके।’
इसे भी पढ़ें