मुंबई, एजेंसियां। आइसीसी वनडे बैटर्स रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि टीम के उप कप्तान शुभमन गिल अभी भी टॉप पर बने हुए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में 76 रन की शानदार पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में 2 पायदान का फायदा हुआ। बुधवार को जारी रैंकिंग में रोहित ने विराट कोहली और हेनरिक क्लासेन को पीछे छोड़ा। रोहित की रेटिंग बढ़कर 756 हो गई है।
विराट 5वें स्थान पर खिसक गए हैं। बॉलर्स रैंकिंग में स्पिनर कुलदीप यादव को 3 और कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर को 6 स्थान का फायदा हुआ। कुलदीप तीसरे और सैंटनर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। रवींद्र जडेजा की टॉप-10 में एंट्री हुई है। वह 13वें से 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम 770 पॉइंट के साथ नंबर दो पर जमे हुए हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को एक स्थान का फायदा हुआ है। वे अब 721 रेटिंग पॉइंट के साथ छठे स्थान पर चले गए हैं।
इसे भी पढ़ें