Rohit Sharma :
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट के ‘हिटमैन’ और सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 18 साल पूरे कर लिए हैं। 23 जून 2007 को उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था। इस खास मौके पर 38 वर्षीय रोहित ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में मिले हेलमेट की तस्वीर पोस्ट की और लिखा – “मैं सदा आभारी रहूंगा।” साथ में उन्होंने नीले दिल का इमोजी भी जोड़ा, जो भारतीय टीम की जर्सी को दर्शाता है।
Rohit Sharma :शुभमन गिल बने टेस्ट के नई कप्तान
हाल ही में टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके रोहित अब केवल वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद विराट कोहली के साथ छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद 7 मई 2025 को उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट की घोषणा की थी। इस बीच, शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
Rohit Sharma :हरभजन सिंह ने एक शो पर कहा
हरभजन सिंह के एक शो में रोहित ने कहा था, “मैं कभी पछताता नहीं कि मुझे क्या नहीं मिला। जो भी मिला है, क्रिकेट से मिला है और वही बहुत है।” उन्होंने यह भी संकेत दिए कि वे 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने का मन बना सकते हैं। 2023 वर्ल्ड कप की हार को लेकर उन्होंने अफसोस जताया था। अपने करियर में रोहित ने 67 टेस्ट में 4301 रन, 273 वनडे में 11168 रन और 159 टी20 में 4231 रन बनाए हैं। वनडे में उनका 264 रन का स्कोर आज भी दुनिया का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। इस खास दिन पर रोहित के पोस्ट ने फैंस को भावुक कर दिया है और उनके क्रिकेट सफर को यादगार बना दिया।
इसे भी पढ़ें
Rohit Sharma: रोहित के लिए मुसीबत बने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज, 16 महीने से जारी है संघर्ष