नई दिल्ली, एजेंसियां। टी20 विश्व कप में आज भारत और पाकिस्तान की टीम आपस में भिड़ेंगी।
इस मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वह टीम इंडिया में बल्लेबाजी क्रम में लचीलापन लाना चाहते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि आखिर क्यों ऋषभ पंत को विश्व कप में बल्लेबाजी के लिए तीसरे नंबर पर भेजा जा रहा है।
रोहित ने कहा कि उन्होंने ऋषभ पंत को आईपीएल में तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए देखा, इसलिए उन्होंने टी20 विश्व कप में भी पंत को इसी क्रम पर भेजने का फैसला लिया।
रोहित ने भी माना कि न्यूयॉर्क की पिच चैलेंजिंग हैं। उन्होंने कहा कि यह विकेट चुनौतीपूर्ण है। यहां तक की क्यूरेटर भी पिच को लेकर कन्फ्यूज्ड थे कि पिच का व्यवहार कैसा रहेगा।
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही।
रोहित शर्मा ने कहा कि मैंने सोच लिया था, यह सिर्फ बल्लेबाजी करने की बात नहीं है। पंत की काउंटर अटैक स्किल हमारे काम आएगी। इसी वजह से यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ रहा है।
ऋषभ पंत ने लगभग 14 महीने बाद क्रिकेट में वापसी आईपीएल के जरिए की। कार एक्सीडेंट के बाद उन्होंने आईपीएल के 17वें एडिशन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तानी करते हुए नजर आए।
इस दौरान वह कई मैचों में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। रोहित शर्मा ने आगे कहा कि टीम में ओपनर्स के अलावा कोई भी बल्लेबाजी क्रम फिक्स नहीं है। जब तक कि यह सुपर ओवर ना हो। हम बल्लेबाजी क्रम में लचीलापन लाना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें