नई दिल्ली, एजेंसियां। सितंबर के महीने में शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना तेज हो गई है।
इन दिग्गज खिलाड़ियों में रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम भी शामिल हैं। दरअसल 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट शुरू होने वाला है। लेकिन इससे पहले पांच सितंबर से दलीप ट्रॉफी भी शुरू होने होने वाली है।
बीसीसीआई चाहती है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले भारत के स्टार खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में खुद को साबित करें और बांग्लादेश की चुनौती के लिये तैयार रहें।
खबरों की मानें तो टूर्नामेंट में शुबमन गिल, केएल राहुल, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव सहित प्रमुख खिलाड़ी शामिल होंगे।
हालांकि, शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी रेस्ट ले रहे हैं और वे इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे। भारत को अगले चार महीनों में 10 टेस्ट मैच खेलने हैं।
इसे भी पढ़ें
IND vs SL पहला वनडे: श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, विराट-रोहित 7 महीने बाद वनडे खेल रहे