पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
रांची। राजधानी रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र स्थित आईटीआई बस स्टैंड के सामने पंचवटी ज्वेलर्स नामक दुकान में अपराधियों ने लूटपाट की।
तीन की संख्या में आये अपराधियों ने हथियार के बल पर लाखों के जेवरात लूटे हैं। घटना गुरुवार दोपहर करीब एक बजे की है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
इस घटना को लेकर सोना-चांदी के कारोबारियों में काफी रोष है। बता दें कि आज ही सुबह बोकारो में आनंद ज्वेलरी के मालिक से 20 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है।
दो दिन पहले ही फुसरो में एक ज्वेलरी शोरूम पर फायरिंग की गई थी। इससे व्यवसायियों में काफी दहशत है।
इसे भी पढ़ें