सुपौल, एजेंसियां: बिहार के सुपौल में बंधन बैंककर्मी से लूट का मामला सामने आया है। घटना जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र के रानीपट्टी नहर स्थित रेलवे ढाला के समीप की है।
पहले से घात लगाये दो बाइक सवार पांच की संख्या में हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। हथियार का भय दिखाकर बंधन बैंक कर्मी से रुपए से भरा थैला लूटकर फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है बीरपुर स्थित मुख्य शाखा से बैंक कर्मचारी सुमित कुमार, संदीप कुमार और चिंटु कुमार 9 लाख 95 हजार रुपए की निकासी के बाद एक कार पर सवार होकर प्रतापगंज शाखा के लिए यह रकम ले जा रहे थे ।
जैसे ही कार रानीपट्टी गांव के नहर के समीप रेलवे ढाला के समीप पहुंची और सड़क पर ब्रेकर को पार करने के दौरान कार की रफ्तार धीमी हुई ।
दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच नकाबपोश अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग कर दी । कार के रूकते ही हथियार की नोक पर कार से 9 लाख 95 हजार रुपए लेकर फरार हो गए।
इसे भी पढ़ें