पटना, एजेंसियां। शेखपुरा में दिनदहाड़े लुटेरों ने एक्सिस बैंक में घुसकर 50 लाख रुपए लूट लिए हैं।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंचे और अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
बता दें कि 1 जुलाई सोमवार की सुबह बरबीधा के श्रीकृष्ण चौक के पास स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में लुटेरों ने बैंक खुलते ही कर्मियों को पिस्टल के बल पर बंधक बना लिया और जमकर लूटपाट की।
इस दौरान बैंक आए ग्राहकों के साथ भी लूटपाट की गई है। लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
बदमाश कितने रुपए लूटकर ले गए हैं इसका आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है। हालांकि 50 लाख रुपए से अधिक की लूट की बात कही जा रही है।
12 अपराधियों ने वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक करीब 12 अपराधी बैंक में ग्राहक बनकर पहुंचे थे। सभी बाहर बैंक खुलने का इंतजार कर रहे थे।
जैसे ही बैंक खुला सभी अपराधी पिस्टल के बल पर अंदर घुस गए और बैंककर्मी को बंधक बनाकर एक जगह कैद कर दिया और रुपए लूट लिए।
इस दौरान एक महिला ग्राहक को भी बंदूक के बल पर कमरे में बंद करने का प्रयास किया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि वे बैंक में बैठे हुए थे।
इसी दौरान एक अपराधी आया और मेरे सीने पर बंदूक तान दिया। प्रबंधक ने बताया कि उनके साथ मारपीट भी की।
इसके बाद अन्य अपराधी बैंककर्मी को भी बंधक बना लिया गया। कैश काउंटर में घुसने के बाद कैशियर के साथ मारपीट की और रुपए लूट लिए। इसके बाद लॉकर का चाबी लेकर अंदर से रुपए निकाल कर फरार हो गये।
जल्द धरे जायेंगे अपराधीः एसपी
शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि अपराधी बैंक के स्टाफ को बंधक बनाकर लगभग 28 से 29 हजार रुपए लूट लिए हैं।
हमलोग सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
पटना में 6 मिनट में 14 लाख रुपए की लूट, स्मॉल फाइनेंस बैंक में 6 हथियारबंद लुटेरों ने दिया अंजाम