YouTuber protest Bihar:
दरभंगा, एजेंसियां। बिहार के दरभंगा में यूट्यूबर दिलीप सहनी के साथ मारपीट मामले को लेकर राजद ने बड़ा राजनीतिक प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सिंहवाड़ा थाने में जाकर दिलीप के पक्ष में कार्रवाई की मांग की और मंत्री जीवेश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद मंगलवार को राजद कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी चौक पर एकदिवसीय महाधरना आयोजित किया, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अली असरफ फातमी, पूर्व विधायक भोला यादव, पूर्व मंत्री ललित यादव और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
YouTuber protest Bihar: मंत्री पर आरोप
राजद नेता पन्ना यादव ने आरोप लगाया कि मंत्री जीवेश कुमार ने यूट्यूबर दिलीप के साथ मारपीट की और भद्दी गालियां दीं। उन्होंने बताया कि दिलीप केवल जर्जर सड़कों के संबंध में सवाल पूछ रहा था। मारपीट के दौरान यूट्यूबर को मंत्री की गाड़ी में खींचने का भी प्रयास किया गया, जिसमें वह घायल हो गया।
YouTuber protest Bihar: राजद का विरोध
पूर्व विधायक भोला यादव ने कहा कि मंत्री का व्यवहार सामंतवादी सोच का परिचायक है और यह स्पष्ट करता है कि वर्तमान सरकार सामंतवादियों की है। उन्होंने 90 के दशक की सामंतवादी प्रवृत्ति की तुलना करते हुए कहा कि उस समय दलित और अतिपिछड़े वर्ग के लोग सताए जाते थे और उसी प्रवृत्ति का परिचय मंत्री जीवेश ने दिया है।
YouTuber protest Bihar: तीन FIR दर्ज, इस्तीफे की मांग
इस मामले में अब तक तीन एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि मंत्री जीवेश कुमार को उनके पद से बर्खास्त किया जाए। महाधरना में कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी की और न्यायपूर्ण कार्रवाई की मांग दोहराई।
YouTuber protest Bihar: राजनीतिक हलचल तेज
दरभंगा में हुए इस महाधरना ने राज्य की राजनीतिक हलचल को बढ़ा दिया है। राजद के नेतृत्व में इस प्रदर्शन ने यह संदेश दिया कि यूट्यूबर और आम नागरिकों के खिलाफ सरकारी पदाधिकारियों के व्यवहार को लेकर वे सख्त खड़े हैं और न्याय की पूरी प्रक्रिया सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
Chirag Paswan: NDA में सीट बंटवारे पर चिराग पासवान का बड़ा बयान