पटना, एजेंसियां। बिहार में अपराधियों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। आम आदमी की तो बात छोड़िए अब प्रदेश में नेता भी बदमाशों के निशाने पर आ गए हैं। खबर आ रही है कि राजद के प्रदेश महासचिव पंकज यादव पर जानलेवा हमला हुआ है।
कई राउंड की गई फायरिंगः
पंकज यादव मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, इसी दौरान सफियासराय थाना क्षेत्र मुंगेर में अपराधियों ने कई राउंड फ़ायरिंग और फिर राजद नेता को सीने में गोली मारकर फ़रार हो गए।
स्थानीय लोगों ने पंकज यादव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें
बिहार में सरेआम भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, वारदात सीसीटीवी में कैद