Lalu Yadav:
पटना, एजेंसियां। बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय परिषद की अहम बैठक होने जा रही है। इस मौके पर पार्टी के संस्थापक और वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव 13वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी करेंगे।
Lalu Yadav:निर्विरोध चुने गए लालू यादवः
लालू यादव ने 23 जून को पार्टी कार्यालय में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। उनके खिलाफ किसी अन्य ने नामांकन नहीं किया, जिस कारण वे निर्विरोध चुने गए। परिषद की बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचंद्र पूर्वे करेंगे।
Lalu Yadav:वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता होंगे शामिलः
बैठक में लालू यादव पार्टी विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की दिशा में रणनीति तय करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।
Lalu Yadav:चुनाव की तैयारी पर चर्चाः
इस बैठक को आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। शुक्रवार को कार्यकारिणी की बैठक पहले ही संपन्न हो चुकी है, जिसमें पार्टी की दिशा तय की गई थी।
इसे भी पढ़े
Lalu Yadav: लालू यादव 13वीं बार बने निर्विरोध RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष