चतरा। बिहार के पटना में होने वाले 33वीं राष्ट्रीय सबजूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम में चतरा के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मरामदिरी की छात्रा रिया का चयन हुआ है।
रिया कुमारी 31 मार्च से 3 अप्रैल तक होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता में जलवा बिखेरेगी। इधर झारखंड टीम में रिया के चयन से स्कूल के बच्चों और शिक्षकों में खुशी है कि स्कूल का और जिले का नाम रोशन हो रहा है।
रिया इस से पूर्व भी कई खेलों में अपनी प्रतिभा को दिखा चुकी है। कुछ दिनों पहले विद्यालय स्तर के जिलास्तरीय व राज्यस्तरीय एथलेटिक्स में भी सिल्वर एवं गोल्ड मैडल अपने नाम कर चुकी है।
रिया ने बताया कि हमें खुशी है कि हमारे जैसे छोटे कस्बे के बच्चे भी विद्यालय की और से जिला एवं राज्य स्तर तक पहुंच अपनी प्रतिभा के बल पर स्कूल एवं जिले का नाम रौशन कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सलेक्शन का श्रेय विद्यालय के शिक्षक विकास चन्द्र पटेल, चतरा जिला कब्बड्डी एशोसिएशन के अध्यक्ष रघुनंदन प्रसाद, सचिव लकीकान्त साहू व सह सचिव वैजनाथ यदुवंशी को जाता है।
सिलेक्शन के बाद प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंदुरिया, शमीम जया समेत शिक्षकों व बच्चों ने बधाई दी।
इसे भी पढ़ें
खादगढ़ा बस स्टैंड में संचालकों से मांगी जा रही रंगदारी, एफआइआर दर्ज