RIP Shibu soren:
रांची। झारखंड के महान जननेता और दिशोम गुरु शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नेमरा में 5 अगस्त को होगा। इस मौके पर केंद्र और राज्य के कई बड़े नेता शामिल होंगे। केंद्र सरकार की ओर से तीन केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव, अन्नपूर्णा देवी और संजय सेठ नेमरा पहुंचेंगे।
इसके अलावा, कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह भी गुरुजी को श्रद्धांजलि देने वहां जाएंगे। उनके निधन से न केवल झारखंड, बल्कि पूरे देश ने एक महान जननायक खो दिया है। शिबू सोरेन को उनके पैतृक गांव नेमरा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें
Shibu Soren: शोक में डूबा झारखंड, शिबू सोरेन के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक