पटना,एजेंसियां। बिहार में केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) की सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली का मामला सामने आया है। चार अभ्यर्थियों ने अपने स्थान पर किसी और को परीक्षा में बैठा लिया था, जिसका खुलासा तब हुआ जब उनका बायोमेट्रिक अटेंडेंस मैच नहीं हुआ।
जांच में चार आरोपी गिरफ्तार
जांच में यह सामने आया कि इन अभ्यर्थियों ने स्कॉलर की मदद ली थी, जिसके लिए उन्होंने मोटी रकम चुकाई थी। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें से दो को 21 दिसंबर और अन्य दो को 20 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब इन आरोपियों के स्कॉलर की तलाश कर रही है ताकि उनके पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
9 दिसंबर से 21 दिसंबर तक था फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
इस परीक्षा के तहत बिहार पुलिस के 21,391 रिक्त पदों के लिए 17,87,720 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से करीब 12 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 9 दिसंबर से 21 दिसंबर तक पटना के शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय में चल रहे थे।
पुलिस अब यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि इस घोटाले में और कौन-कौन शामिल हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें