Revenue employee:
गिरिडीह। गिरिडीह जिले के गावां प्रखंड में एसीबी ने एक राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। गावां अंचल कार्यालय में तैनात राजस्व कर्मचारी आलोक शंकर त्रिगुणायत को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।
Revenue employee:पहली किस्त लेते पकड़ायाः
शिकायतकर्ता राजू प्रसाद यादव ने एसीबी को बताया कि आलोक शंकर ने उनसे म्यूटेशन के लिए 50 हजार रुपए की मांग की थी। राजू की शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई की योजना बनाई। आरोपी कर्मचारी पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपए लेते समय पकड़ा गया।
Revenue employee:राजस्व कर्मचारी को एक घर से गिरफ्तार कियाः
आलोक शंकर गावां अंचल के हल्का नंबर 8 और 9 का प्रभार संभाल रहे थे। धनबाद एसीबी की टीम ने उन्हें गावां बाजार स्थित बेलु राम के घर से गिरफ्तार किया। कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया है।
इसे भी पढ़ें