नई दिल्ली, एजेंसियां। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यम राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के अध्यक्ष बनाए गए। NHRC के अध्यक्ष का पद एक जून से खाली था।
रिटायर्ड न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा का कार्यकाल 1 जून 2024 को पूरा हो जाने के बाद से ही NHRC के अध्यक्ष का पद खाली चल रहा था। NHRC की सदस्य विजया भारती सयानी को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के प्रमुख का चयन करने वाली 6 सदस्यीय समिति में प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, केंद्रीय गृह मंत्री, दोनों सदनों के विपक्ष के नेता और राज्यसभा के उपसभापति शामिल हैं।
NHRC एक केंद्रीय मानवाधिकार संस्था हैः
भारत में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) एक केंद्रीय मानवाधिकार संस्था है । इसमें एक अध्यक्ष व पांच सदस्य होते हैं । आयोग का अध्यक्ष भारत का कोई रिटायर चीफ जस्टिस होना चाहिए । एक सदस्य सुप्रीम कोर्ट में कार्यरत या रिटायर जस्टिस और एक हाईकोर्ट में कार्यरत या रिटायर चीफ जस्टिस होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें
आरोपियों के देरी जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ” बिना सुनवाई के सजा देने के समान होगा