एक साल में 1.25 लाख/किलो पहुंच सकती है चांदी
जेरोधा ने यूजर को रिफंड किए 10 लाख रुपए
नई दिल्ली, एजेंसियां। जून में रिटेल महंगाई बढ़कर 5.08% पर पहुंच गई है। यह महंगाई का 4 महीने का उच्चतम स्तर है।
अप्रैल में महंगाई 4.85% रही थी। एक महीने पहले मई में महंगाई 4.75% रही थी।
दूसरी खबर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट से जुड़ी रही। ब्रोकरेज ने बताया कि अगले 12-15 महीने में डोमेस्टिक मार्केट में चांदी की कीमत 1.25 लाख पहुंच सकती है।
वहीं, ब्रोकरेज फर्म जेरोधा ने अपने प्लेटफॉर्म के टेक्निकल ग्लिच यानी खामी की वजह से एक यूजर के करीब 10 लाख के लॉस का रिफंड कर दिया है।
इसे भी पढ़ें
थोक महंगाई 15 महीनों के ऊपरी स्तर पर, मई में 2.61% पर पहुंची