रांची। झारखंड के टीजीटी शिक्षकों के लिये नया फरमान जारी हुआ है। राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों की माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाने बाले शिक्षकों के साल भर के कार्यकाल की समीक्षा की गई है।
इस समीक्षा में 63 शिक्षकों के साल भर के परफॉर्मेंस को पूअर बताते हुए इनकी पोस्टिंग करने का फरमान जारी किया गया है।
माध्यमिक शिक्षा के निदेशक को लिखे पत्र में राज्य परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन ने लिखा है कि इन सभी 63 शिक्षकों का अब तक का परफॉर्मेंस खराब रहा है।









इन शिक्षकों के परफॉर्मेंस की समीक्षा राज्य स्तर पर झारखंड अधिविद्य परिषद् द्वारा उपलब्ध कराये गये परीक्षा परीक्षा परिणामों के आधार पर किया गया है। बता दें कि झारखंड अधिविद्य परिषद् ने ये समीक्षा जिला और विषय की अलग-अलग सूची बनाकर की है।
न्यून परिणाम देने वाले शिक्षकों को किया गया चिन्हित
माध्यमिक शिक्षा के निदेशक को लिखे पत्र में कहा गया है कि इस समीक्षा के दौरान 2024 में राज्य के हर उत्कृष्ट विद्यालयों में हुए वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के हर विषय का अलग-अलग आकलन किया गया।
इस दौरान जिन भी स्कूलों में किसी विषय में राज्य स्तर पर अनुतीर्णता के प्रतिशत से न्यून परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को ई-विद्यावाहिनी में उपलब्ध डाटा बेस के आधार पर चिन्हित कर सूचीबद्ध किया गया है।
पत्र में माध्यमिक शिक्षा के निदेशक से अनुरोध किया गया है कि इन 63 शिक्षकों का तुरंत उत्कृष्ट विद्यालयों से तबादला किया जाए या प्रतिनियुक्ति समाप्त की जाए। वहीं उत्कृष्ट विद्यालयों में न्यून प्रदर्शन करने वाले पीजीटी शिक्षकों के उपर भी समान कार्रवाई करने की मांग की गई है।
आगे भी जारी रहेगी ये कार्रवाई
बता दें कि पत्र में यह भी लिखा गया है कि भविष्य में अगर राज्य स्तर पर अनुतीर्णता के प्रतिशत से न्यून परीक्षा परिणाम देने वाला कोई शिक्षक पाया जाएगा तो उनका भी ट्रांसफर किया जा सकता है। इससे साफ है कि ये कार्रवाई मात्र इन 63 शिक्षकों तक ही सीमित नहीं रहेगी।
राज्य के 24सों जिलों से चिन्हित हुए हैं शिक्षक
इन 63 शिक्षकों में सबसे अधिक संख्या रांची जिले के शिक्षकों की है। रांची से कुल चार शिक्षकों को चिन्हित किया गया है। वहीं इन शिक्षकों में सबसे अधिक संख्या गणित के शिक्षकों की है। कुल 11 गणित के शिक्षक चिन्हित किए गए हैं। वहीं साइंस विषय के कुल नौ शिक्षक हैं।
इसे भी पढ़ें